जगदम कॉलेज के छात्र ने किया विरोध

जगदम कॉलेज के छात्र ने किया विरोध मामला वीसी पर स्याही फेंकने के मामले में नामांकन रद्द करने कानामांकन वापस लेने के लिए प्राचार्य को दिया आवेदनसंवाददाता, छपराजगदम कॉलेज में जेपीविवि के कुलपति पर स्याही फेंकने की घटना में शामिल नहीं होने के बावजूद इकतरफा कार्रवाई करते हुए मेरा नामांकन रद्द किया गया है. ऐसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 7:31 PM

जगदम कॉलेज के छात्र ने किया विरोध मामला वीसी पर स्याही फेंकने के मामले में नामांकन रद्द करने कानामांकन वापस लेने के लिए प्राचार्य को दिया आवेदनसंवाददाता, छपराजगदम कॉलेज में जेपीविवि के कुलपति पर स्याही फेंकने की घटना में शामिल नहीं होने के बावजूद इकतरफा कार्रवाई करते हुए मेरा नामांकन रद्द किया गया है. ऐसा विवि के प्रॉक्टर के आदेश पर जानबूझ कर बदले की भावना से प्रेरित होकर किया गया. इस कार्रवाई में नैसर्गिक न्याय का हनन होता है. उक्त बातें जगदम कॉलेज के स्नातकोत्तर भौतिकी के छात्र धीरज कुमार सिंह ने प्राचार्य को दिये गये आवेदन में कहा है. उन्होंने कहा है कि जब वीसी के साथ कथित रूप से दुर्व्यवहार हुआ, तो वह छपरा से बाहर था. परंतु शोध विद्यार्थी संगठन का सक्रिय सदस्य होने एवं आंदोलनों में भाग लेने के कारण बदले की भावना से घटना की प्राथमिकी में मेरा नाम डलवाया गया. विवि प्रशासन ने सुनियोजित समीक्षा कर मेरे कैरियर को बरबाद करने की नीयत से कार्रवाई की. अभी घटना में मेरे दोषी होने का निर्णय पुलिस भी नहीं ले पायी है. तब तक विवि प्रशासन ने मुझे दोषी करार दिया एवं कुलानुशासक ने चार नवंबर के पत्र द्वारा नामांकन रद्द करने का फरमान जारी कर दिया. श्री सिंह ने बिना उनसे कारण पृच्छा किये या किसी प्रकार की जांच किये आनन-फानन में पत्र प्राप्ति की तिथि को ही प्राचार्य द्वारा नामांकन रद्द करने की कार्रवाई को एकतरफा करार दिया है. उन्होंने स्वयं को बेगुनाह बताते हुए नामांकन रद्द करने के आदेश को वापस लेने का आग्रह किया है.

Next Article

Exit mobile version