फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया सख्ती. नेशनल ओपेन स्कूल परीक्षा में नकल पर नकेल कसने की हर संभव कवायद दूसरे के नाम पर दे रहा था परीक्षा केंद्राधीक्षक ने परीक्षा से किया निष्कासित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की ओपेन स्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं एक साथनोट: फोटो नंबर 1 सी.एच.पी 3,4 है कैप्सन होगा- ओपेन स्कूल परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी व एडमिट कार्ड की जांच करते केंद्राधीक्षक संवाददाता, छपरा (सदर)शहर के जिला स्कूल परीक्षा केंद्र पर बिहार ओपेन स्कूल के मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार को शुरू हुई. परीक्षा के दौरान नकल पर नकेल कसने के लिए प्रभारी डीइओ अवधेश बिहारी के निर्देश पर प्राचार्य डॉ रतन सिंह के द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान द्वितीय पाली में हो रही 10वीं की परीक्षा में दूसरे के नाम पर परीक्षा देने वााले एक फर्जी परीक्षार्थी को प्रभारी डीपीओ व केंद्राधीक्षक ने परीक्षा से निष्कासित कर दिया. वहीं, उनको गिरफ्तार कर भगवान बाजार पुलिस को सौंप दिया गया. केंद्राधीक्षक डॉ सिंह के अनुसार, 10वीं की परीक्षा देनेवाले सोनपुर के भरपुरा निवासी रमेश सहनी (रौल नंबर-2521003671) के नाम पर सोनपुर के पहलेजा का अजीत कुमार राय बैठ कर परीक्षा दे रहा था. उन्होंने बताया कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की ओपेन स्कूल की दोनों परीक्षाएं एक ही साथ ली जा रही हैं. किसी भी प्रकार के कदाचार के प्रयासरत लोगों को नहीं बख्शा जायेगा. परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक द्वारा जहां प्रत्येक छात्र की सघन जांच की जा रही है, वहीं मजिस्ट्रेट के माध्यम से बाहर से भीतर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है.
BREAKING NEWS
फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया
फर्जी परीक्षार्थी पकड़ाया सख्ती. नेशनल ओपेन स्कूल परीक्षा में नकल पर नकेल कसने की हर संभव कवायद दूसरे के नाम पर दे रहा था परीक्षा केंद्राधीक्षक ने परीक्षा से किया निष्कासित मैट्रिक व इंटरमीडिएट की ओपेन स्कूल की परीक्षाएं चल रही हैं एक साथनोट: फोटो नंबर 1 सी.एच.पी 3,4 है कैप्सन होगा- ओपेन स्कूल परीक्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement