अंगरक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

अंगरक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल मामला सर्विस रिवाॅल्वर गायब होने काअंगरक्षक की लापरवाही उजागर, प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, सोनपुरएएसपी सत्यनारायण कुमार ने अंगरक्षक उपेंद्र पाल को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. शनिवार को सोनपुर मेले से अंगरक्षक उपेंद्र पाल का सर्विस रिवाॅल्वर गायब हो गया था. जांच के क्रम में यह पाया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 7:57 PM

अंगरक्षक को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल मामला सर्विस रिवाॅल्वर गायब होने काअंगरक्षक की लापरवाही उजागर, प्राथमिकी दर्जसंवाददाता, सोनपुरएएसपी सत्यनारायण कुमार ने अंगरक्षक उपेंद्र पाल को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया. शनिवार को सोनपुर मेले से अंगरक्षक उपेंद्र पाल का सर्विस रिवाॅल्वर गायब हो गया था. जांच के क्रम में यह पाया गया कि अंगरक्षक की लापरवाही से उसका हथियार गायब हुआ. वह मेले में प्रतिनियुक्त एएसपी के साथ तैनात था और रात में उसका सर्विस रिवाॅल्वर गायब हो गया. इसके लिए अंगरक्षक को ही दोषी पाया गया है. तत्कालीन थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र भारती ने अपने बयान पर अंगरक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. दर्ज मामले की जांच के दौरान यह पाया गया कि अंगरक्षक के द्वारा अपने सर्विस रिवाॅल्वर के रखरखाव के प्रति लापरवाही बरती गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया दोषी पाते हुए उपेंद्र पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और सर्विस रिवाॅल्वर बरामद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बताते चलें कि एएसपी मेले में प्रतिनियुक्त थे, जिनके साथ अंगरक्षक के रूप में बिहार पुलिस का जवान प्रतिनियुक्त था और मेले में अंगरेजी बाजार स्थित कैंप पुलिस लाइन से उसका सर्विस रिवाॅल्वर गायब हुआ था.

Next Article

Exit mobile version