उपेक्षित गेट का होने लगा सौंदर्यीकरण
सोनपुर : मेला क्षेत्र के हृदयस्थली नखास क्षेत्र में बने पक्के प्रवेश द्वार की उपेक्षा की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग ने उसकी सुधि ली. मंगलवार को आनन-फानन में एलआइसी द्वार का रंगरोगन शुरू किया गया. मेले की चमक-दमक में फीके दाग की तरह नजर आ रहे उक्त […]
सोनपुर : मेला क्षेत्र के हृदयस्थली नखास क्षेत्र में बने पक्के प्रवेश द्वार की उपेक्षा की खबर प्रभात खबर में छपने के बाद जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग ने उसकी सुधि ली. मंगलवार को आनन-फानन में एलआइसी द्वार का रंगरोगन शुरू किया गया. मेले की चमक-दमक में फीके दाग की तरह नजर आ रहे उक्त गेट को चमकाने की कवायद की गयी.
इससे स्थानीय लोगों व मेला घूमनेवालों में संतोष का भाव नजर आया. ज्ञात हो कि प्रभात खबर ने प्रशासन द्वारा उपेक्षित किये जाने को प्रमुखता से लेते हुए पुरानी परंपरा व मेले के मूल के तत्व के सिमटने की बात कही थी.
जिला प्रशासन व मेला प्राधिकार से लेकर जबसे सोनपुर मेले को पर्यटन विभाग को सौंपा गया है, यहां बहुत कुछ बदल गया है. आयोजन से जुड़े पुराने लोगों समेत नयी पीढ़ी ने जहां एक तरफ सकारात्मक बदलावों की सराहना खुले कंठ से की है, वहीं मेले की पारंपरिकता, परंपरा व इतिहास की अनदेखी समेत मूल स्वरूप के सिमटने के खिलाफ हमेशा आवाज उठायी है.