सेना के जवान को नशा खिला कर लूटा
सेना के जवान को नशा खिला कर लूटा छपरा (सारण). ट्रेनिंग पूरी कर घर वापस लौट रहे सेना के एक जवान को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया. घटना सोमवार की रात की है. जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी टोला गांव के सिपाही राय का पुत्र राकेश कुमार राय भोपाल आर्मी […]
सेना के जवान को नशा खिला कर लूटा छपरा (सारण). ट्रेनिंग पूरी कर घर वापस लौट रहे सेना के एक जवान को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया. घटना सोमवार की रात की है. जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के जैतपुर निवासी टोला गांव के सिपाही राय का पुत्र राकेश कुमार राय भोपाल आर्मी कैंप से प्रशिक्षण प्राप्त कर घर वापस लौट रहा था. डाउन पवन एक्सप्रेस से छपरा जंकशन उतरा और किसी वाहन से दाउदपुर के लिए चला. इसी क्रम में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने नशा खिला दिया और रुपये, मोबाइल, परिचय पत्र, बैग में रखे सामान आदि लूट लिये. अचेतावस्था में राकेश को छपरा-सीवान पथ पर रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास सड़क किनारे छोड़ दिया. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया. लूटा गया बैग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा लाइन टोले के पास से बरामद किया गया.