वेतन नर्धिारण के लिए जमा करना होगा प्रपत्र

वेतन निर्धारण के लिए जमा करना होगा प्रपत्र छपरा. प्रवर वेतनमान की स्वीकृति मिलने के बाद लाभान्वित 522 उच्च माध्यमिक शिक्षक यथाशीघ्र वेतन निर्धारण प्रपत्र भरकर डीइओ से प्रतिस्ताक्षरित कराकर सेवा पुस्तिका के साथ आरडीडीई कार्यालय में जमा करें, ताकि नये वेतनमान का लाभ प्राप्त हो सके. उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 9:02 PM

वेतन निर्धारण के लिए जमा करना होगा प्रपत्र छपरा. प्रवर वेतनमान की स्वीकृति मिलने के बाद लाभान्वित 522 उच्च माध्यमिक शिक्षक यथाशीघ्र वेतन निर्धारण प्रपत्र भरकर डीइओ से प्रतिस्ताक्षरित कराकर सेवा पुस्तिका के साथ आरडीडीई कार्यालय में जमा करें, ताकि नये वेतनमान का लाभ प्राप्त हो सके. उक्त बातें माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने दी. उन्होंने बताया कि शिक्षकों की सेवा पुस्तिका संघ भवन से विद्यालय प्रधान या मैसेंजर द्वारा प्राप्त किया जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version