प्रारंभिक वद्यिालयों के हेडमास्टरों के साथ बीइओ ने की बैठक
प्रारंभिक विद्यालयों के हेडमास्टरों के साथ बीइओ ने की बैठक दिघवारा. स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को बीइओ प्यारे मोहन तिवारी की अध्यक्षता में अंचल के प्रारंभिक विद्यालयों के हेडमास्टरों की एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न वित्तीय वर्षों में योजनाओं में खर्च हुई राशि की उपयोगिता को निर्धारित समय सीमा के अंदर जमा करने […]
प्रारंभिक विद्यालयों के हेडमास्टरों के साथ बीइओ ने की बैठक दिघवारा. स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र में बुधवार को बीइओ प्यारे मोहन तिवारी की अध्यक्षता में अंचल के प्रारंभिक विद्यालयों के हेडमास्टरों की एक बैठक हुई, जिसमें विभिन्न वित्तीय वर्षों में योजनाओं में खर्च हुई राशि की उपयोगिता को निर्धारित समय सीमा के अंदर जमा करने का निर्देश दिया गया. बीइओ श्री तिवारी ने साफ शब्दों में कहा कि समय सीमा के अंदर उपयोगिता संबंधित प्रपत्र जमा नहीं करनेवाले हेडमास्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पोशाक योजना, छात्रवृत्ति योजना, बेंच खरीद व विद्यालय विकास निधि के मद में खर्च राशि की उपयोगिता की मांग की गयी. साथ ही साथ शैक्षणिक प्रगति की निरंतरता कायम रखने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में लेखापाल संजय कुमार के अलावा कई संकुल समन्वयक, प्रखंड साधनसेवी व हेडमास्टर मौजूद थे.