खेतों में लटके वद्यिुत तार से जान-माल का खतरा
खेतों में लटके विद्युत तार से जान-माल का खतरामांझी. प्रखंड के खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के लटके हुए तार अब किसानों के जान पर खतरा बना हुआ है. हाथ से पकड़ लेने की ऊंचाई तक लटक चुके इन विद्युत तारों के कारण खेती कार्य कुप्रभावित हो रहा है. खेतों में ट्रैक्टर ले […]
खेतों में लटके विद्युत तार से जान-माल का खतरामांझी. प्रखंड के खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के लटके हुए तार अब किसानों के जान पर खतरा बना हुआ है. हाथ से पकड़ लेने की ऊंचाई तक लटक चुके इन विद्युत तारों के कारण खेती कार्य कुप्रभावित हो रहा है. खेतों में ट्रैक्टर ले जाना भी खतरे का सबब बन गया है. ऐसी स्थिति में किसान काफी परेशान हैं. बिजली के लटके हुए तार को ठीक कराने के लिए किसान विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी लटक रहे तार को ठीक करने के प्रति विभाग लापरवाह बना हुआ है. किसानों ने बताया कि गांव तथा आसपास के क्षेत्रों के खेतों के ऊपर से हाइ वोल्टेज तार ले जाया गया है. अब ये तार काफी नीचे लटक गये हैं, जिससे खेती कार्य में हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है. कई जगहों पर 11 हजार वोल्ट के तार की स्थिति ऐसी है कि उसके नीचे खड़ा होकर हाथ से पकड़े जा सकते हैं. ऐसे में खेत की जुताई करते समय खतरे की आशंका बनी रहती है. खेत में कुदाल चलाते समय भी तार में कुदाल उलझ जाने की आशंका बनी रहती है. इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी किसानों ने की है. लेकिन आज तक तार ठीक नहीं कराया जा सका है.