पुलिस निरीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक
पुलिस निरीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक एकमा. पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक ने आपराधिक मामलों के लंबित रहने पर थानाध्यक्षों को फटकार लगायी. उन्होंने चेतावनी दी कि आपराधिक मामलों तथा दैनिक कार्यों का निबटारा […]
पुलिस निरीक्षक ने की अपराध समीक्षा बैठक एकमा. पुलिस अंचल के पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में थानाध्यक्षों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया. गोष्ठी में पुलिस निरीक्षक ने आपराधिक मामलों के लंबित रहने पर थानाध्यक्षों को फटकार लगायी. उन्होंने चेतावनी दी कि आपराधिक मामलों तथा दैनिक कार्यों का निबटारा निश्चित समय पर करें, अन्यथा उनके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन समर्पित किया जायेगा. उन्होंने थानाध्यक्षों से बैंक, डाक घर, पेट्रोल पंप तथा अन्य सार्वजनिक संस्थानों पर विशेष सुरक्षा बढ़ाये जाने का निर्देश दिया. पुलिस निरीक्षक श्री गुप्ता ने जनता से मधुर संबंध बनाये रखने तथा उनकी समस्याओं को सुन कर जल्द निबटारा करने, संध्या व रात्रि गश्ती तथा वाहनों की जांच नियमित करने, वारंटियों तथा अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्दोष लोगों के मामले के अनुपालन में कोताही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर एकमा थानाध्यक्ष श्री चरण राम, रसूलपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रसाद, मांझी थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, दाउदपुर थानाध्यक्ष राजकौशल तथा जनता बाजार थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार साह उपस्थित थे.