नकल पर नकेल का प्रयास
नकल पर नकेल का प्रयास ओपेन स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए सारण, सीवान, गोपालगंज के छात्रनोट: फोटो नंबर 2 सी.एच.पी 5 हैकैप्सन होगा- परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ओपेन स्कूल की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन भी कदाचार को रोकने के लिए शिक्षा विभाग के […]
नकल पर नकेल का प्रयास ओपेन स्कूल की परीक्षा में शामिल हुए सारण, सीवान, गोपालगंज के छात्रनोट: फोटो नंबर 2 सी.एच.पी 5 हैकैप्सन होगा- परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी संवाददाता, छपरा (सदर)बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित राष्ट्रीय ओपेन स्कूल की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के दूसरे दिन भी कदाचार को रोकने के लिए शिक्षा विभाग के पदाधिकारी व केंद्र प्रशासन सक्रिय रहा. हालांकि प्रशासन के सारे प्रयासों के बावजूद नकलची अपने कारगुजारियों को अंजाम देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते दिखे. परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर लगभग दो घंटे तक प्रभारी डीइओ अवधेश बिहारी केंद्र पर नकल व पूरजे की जांच करते रहे. उनके साथ केंद्राधीक्षक डॉ रतन कुमार सिंह ने भी नकल रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मालूम हो कि मैट्रिक व इंटर की ओपेन स्कूल परीक्षा को लेकर सीवान व गोपालगंज से आनेवाले परीक्षार्थियों के अलावा छपरा के अधिकतर परीक्षार्थी हरसंभव नकल का प्रयास कर रहे थे, ताकि बेहतर अंक प्राप्त कर सकें. मालूम हो कि प्रथम दिन परीक्षा के दौरान दूसरे के नाम पर परीक्षा देनेवाले को भी केंद्र प्रशासक ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था.