दो दुकानों से 35 हजार नकद समेत लाखों की चोरी परसा. पुलिस की गश्ती एवं फ्लैग मार्च के बावजूद भी ठंड का लाभ उठाते हुए परसा बाजार के दो दुकानों का ताला काट कर चोरों ने 35 हजार नकद समेत लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चोरी की घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. चोरों द्वारा की गयी चोरी में दरियापुर थाने के सैदपुर गांव निवासी जेम्स मोबाइल दुकान के मालिक टुन्नी आलम के अनुसार विगत रात दुकान का ताला काट कर चोरों ने 20 हजार नकद, 30 जेन मोबाइल, 10 कार्बन मोबाइल चोरी कर ली. जबकि, दूसरा दुकानदार दरियापुर थाने के ही बनवारीपुर गांव निवासी अजय कुमार के पशु दवाखाने का ताला काट कर चोरों ने 15 हजार नकद तथा एलइडी टीवी की चोरी कर ली. बगल में स्थित सैनिक मोबाइल दुकान में भी चोरी करने का प्रयास किया गया, परंतु चोरों को सफलता नहीं मिली. मालूम हो कि गत मंगलवार को थानाध्यक्ष राजरूप राय द्वारा चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से थाना क्षेत्रों के कई गांवों एवं बाजारों में एसटीएफ जवानों के साथ फ्लैग मार्च किया गया था. 10 दिन पूर्व स्थानीय व्यवसायियों के साथ बैठक कर पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की थी. साथ ही ज्वेलर्स व्यवसायी एवं थोक विक्रेताओं को अपनी दुकानों में सीसी टीवी कैमरा लगाने एवं चौक-चौराहों पर सीसी टीवी कैमरा लगाने पर चर्चा हुई थी. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि दुकानदारों द्वारा कोई लिखित सूचना नहीं दी गयी है. इसके बावजूद भी चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी.
दो दुकानों से 35 हजार नकद समेत लाखों की चोरी
दो दुकानों से 35 हजार नकद समेत लाखों की चोरी परसा. पुलिस की गश्ती एवं फ्लैग मार्च के बावजूद भी ठंड का लाभ उठाते हुए परसा बाजार के दो दुकानों का ताला काट कर चोरों ने 35 हजार नकद समेत लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चोरी की घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement