भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीटेड थे कुलपति

भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीटेड थे कुलपतिकार्रवाई. छात्रों ने उड़ाये गुलाल, बांटीं मिठाइयां, निकाला विजय जुलूसकर्मचारियों ने भी जतायी खुशीमुख्यमंत्री, राज्यपाल व शिक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद नोट. फोटो नंबर 2 सीएचपी 3 हैकैप्सन होगा- अबीर-गुलाल लगाकर प्रसन्नता जाहिर करते छात्र.संवाददाता, छपराभ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीटेड कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता पर कार्रवाई का पत्र लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:00 PM

भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीटेड थे कुलपतिकार्रवाई. छात्रों ने उड़ाये गुलाल, बांटीं मिठाइयां, निकाला विजय जुलूसकर्मचारियों ने भी जतायी खुशीमुख्यमंत्री, राज्यपाल व शिक्षा मंत्री को दिया धन्यवाद नोट. फोटो नंबर 2 सीएचपी 3 हैकैप्सन होगा- अबीर-गुलाल लगाकर प्रसन्नता जाहिर करते छात्र.संवाददाता, छपराभ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीटेड कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता पर कार्रवाई का पत्र लेकर जैसे ही राजभवन की विशेष टीम छपरा पहुंची छात्रों व कर्मचारियों में जश्न का माहौल कायम हो गया. शोध छात्र संगठन ने जहां बाइक जुलूस निकाल कर अपनी प्रसन्नता जाहिर की. वहीं, अबीर-गुलाल लगा कर व मिठाइयां बांट कर एक-दूसरे को बधाइयां दीं. छात्रों का जुलूस नगर के मुख्य मार्गों से विजय का नारा लगाते हुए राजेंद्र कॉलेज, जगदम कॉलेज, रामजयपाल कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज व विश्वविद्यालय पहुंचा. विवि में भी कर्मचारियों ने अपनी प्रसन्नता का इजहार किया व एक-दूसरे को मिठाइयां खिलायीं. पूरे शहर में उत्साह व जश्न का माहौल पैदा हो गया. जुलूस में छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल, छात्र समागम के विवि अध्यक्ष रणवीर सिंह, उज्वल कुमार, धीरज सिंह, विवेक कुमार, विजय कुमार, विश्वजीत कुमार, सतीश कुमार, छोटू कुमार, हरिमोहन कुमार पिंटू, रंजन यादव आदि शामिल थे. छात्र समागम ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी व जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप के प्रति आभार व्यक्त किया. भाजपा के नगर इकाई ने एक छात्र व शिक्षक विरोधी कुलपति को पद से हटाने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके प्रति साधुवाद प्रेषित किया है. धन्यवाद देनेवालों में नगर अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, शांतनु, विवेक सिंह, बलवंत सिंह, दिलीप चौरसिया, राकेश सिंह, कुमार अर्जुन, पप्पू सिंह, नागेंद्र जी आदि शामिल हैं. एआइएसएफ ने भी मौके पर पटाखे फोड़ व मिठाइयां बांट कर खुशी जाहिर की. जिला संयोजक राहुल कुमार यादव ने सरकार व राज्यपाल के निर्णय का स्वागत किया. प्रसन्नता व्यक्त करनेवालों में विकास कुमार गुप्ता, राजीव कुमार, कुंदन कुमार, अभय कुमार, विकास कुमार, आनंद कुमार, विश्वजीत कुमार यादव, नवजीवन कुमार आदि प्रमुख हैं.

Next Article

Exit mobile version