पहले मांगा इस्तीफा, नहीं देने पर पद हो गया स्वत: समाप्त

पहले मांगा इस्तीफा, नहीं देने पर पद हो गया स्वत: समाप्तराजभवन की टीम ने सौंपा वीसी को पत्र कुलपति के कार्यालय में कराया ताला बंद नोट. फोटो नंबर 2 सीएचपी हैकैप्सन होगा- कुलपति आवास जाती राजभवन की टीम संवाददाता, छपराजयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता को भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीटेड होने पर राजभवन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 7:48 PM

पहले मांगा इस्तीफा, नहीं देने पर पद हो गया स्वत: समाप्तराजभवन की टीम ने सौंपा वीसी को पत्र कुलपति के कार्यालय में कराया ताला बंद नोट. फोटो नंबर 2 सीएचपी हैकैप्सन होगा- कुलपति आवास जाती राजभवन की टीम संवाददाता, छपराजयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता को भ्रष्टाचार के मामले में चार्जशीटेड होने पर राजभवन ने बुधवार को उनसे इस्तीफा देने को कहा. इस आशय का पत्र लेकर राजभवन के विश्वविद्यालय ओएसडी अहमद मसूद स्वयं जेपी विवि पहुंचे. राजभवन के पत्र में कहा गया है कि भ्रष्टाचार की विभिन्न धाराओं के तहत निगरानी के अभियोजन की मांग को स्वयं राज्यपाल ने स्वीकृति दी थी. वहीं, कुलाधिपति के प्रोसिडिंग की कॉपी को हस्तगत कराते हुए उनसे शोकॉज किया गया था एवं कागजातों की मांग की गयी थी. मामले में कुलपति द्वारा समय की मांग को अस्वीकृत करते हुए कहा गया है कि पूर्व में उन्हें पर्याप्त समय दिया जा चुका है. अब यह उनके द्वारा मात्र समय बिताने का प्रयास है. मामले में अग्रेतर कार्रवाई करते हुए राज्यपाल ने सरकार से इस मुद्दे पर राय की मांग की थी, जिस पर सरकार ने तुरंत पद से हटाने का मंतव्य दिया. ऐसी स्थिति में दोपहर दो बजे तक पद से इस्तीफा देने को कहा गया था. इस्तीफा न देने की सूरत में वीसी के पद को स्वत: रिक्त मान लिया जायेगा. वीसी आवास पहुंच सौंपा पत्र ओएसडी अहमद मसूद जब विवि मुख्यालय पहुंचे, तो वीसी मौजूद नहीं थे. तब कमेटी ने विवि में मौजूद प्रतिकुलपति को पत्र की एक प्रति सौंपी. तत्पश्चात वे लोग वीसी आवास आये और वहां मौजूद वीसी को पत्र सौंपा. टीम के पहुंचने पर जहां यूनिवर्सिटी में सनसनी का माहौल छा गया. वहीं, वीसी आवास पर वीरानगी फैल गयी. टीम के सदस्यों ने उन्हें पत्र सौंपने के पश्चात पटना के लिए रवाना हो गये. वीसी चेंबर में लगाया तालाराजभवन के ओएसडी अहमद मसूद के नेतृत्व में जब टीम विवि पहुंची, तो वहां वीसी डॉ गुप्ता को न पाकर उन्होंने पत्र की प्रति प्रतिकुलपति को सौंपी व तत्काल वीसी चेंबर में ताला बंद करवाया. टीम के सदस्यों को आशंका थी कि चेंबर के खुला रहने पर कॉपी खरीद घोटाले की संचिकाओं के साथ छेड़छाड़ हो सकती है. वीसी ने आवास से निपटायी संचिकाएं इस्तीफा व स्वत: पद रिक्त होने के राजभवन का पत्र प्राप्त हो जाने के बाद वीसी डॉ गुप्ता ने पूरे दिन अपने आवास पर रह कर संचिकाओं का निबटारा किया. इस दौरान उनके साथ प्रभारी रजिस्ट्रार आरपी बबलू मौजूद रहे. वहीं, बीच-बीच में विवि के कुछ शिक्षक व पदाधिकारी भी आये और उसने मिल कर चुपचाप वापस चल गये.

Next Article

Exit mobile version