भास्कर के अपहरण में तांत्रिक के हाथ होने की आशंका पानापुर. थाने के मोथहां गांव से पिछले 17 नवंबर को अपहृत भास्कर के तार किसी तांत्रिक गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. इस आशंका को बल तब मिला, जब बुधवार को गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस एक महिला तांत्रिक को लेकर पानापुर थाने पहुंची. सिधवलिया थाने के बड़हरिया गांव निवासी ललन प्रसाद कुशवाहा का पांच वर्षीय विशाल कुमार चार दिन पहले अचानक लापता हो गया था. उसकी खोज में सिधवलिया पुलिस ने एक महिला तांत्रिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, तो पूछताछ में तांत्रिक महिला ने बताया कि विशाल को पानापुर थाने के सतजोड़ा गांव की एक महिला के हवाले कर दिया गया है. बुधवार को सिधवलिया एवं पानापुर थाने की पुलिस उस महिला को लेकर सतजोड़ा पहुंची एवं तांत्रिक को लेकर इधर-उधर भटकती रही. वह महिला सही लोकेशन नहीं पहचान पायी. सतजोड़ा एवं मोथहां गांव अगल-बगल ही स्थित है. ऐसे में आशंका है कि भास्कर के अपहरण में कहीं इसी गिरोह का तो हाथ नहीं है.
BREAKING NEWS
भास्कर के अपहरण में तांत्रिक के हाथ होने की आशंका
भास्कर के अपहरण में तांत्रिक के हाथ होने की आशंका पानापुर. थाने के मोथहां गांव से पिछले 17 नवंबर को अपहृत भास्कर के तार किसी तांत्रिक गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. इस आशंका को बल तब मिला, जब बुधवार को गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने की पुलिस एक महिला तांत्रिक को लेकर पानापुर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement