सोनपुर मेले का औजार बाजार है आकर्षण का केंद्र
सोनपुर मेले का औजार बाजार है आकर्षण का केंद्र सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अपनी विविधताओं के लिए मशहूर तो है ही यहां सूई से लेकर तलवार तक, हाथी से लेकर मुरगी तक एवं घर-गृहस्थी के हर समान सुलभ उपलब्ध तो होते ही हैं, कई मामलों में यह मेला नायाब भी माना जाता […]
सोनपुर मेले का औजार बाजार है आकर्षण का केंद्र सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला अपनी विविधताओं के लिए मशहूर तो है ही यहां सूई से लेकर तलवार तक, हाथी से लेकर मुरगी तक एवं घर-गृहस्थी के हर समान सुलभ उपलब्ध तो होते ही हैं, कई मामलों में यह मेला नायाब भी माना जाता है. ऐसी चीजें, जो किसी अन्य बाजार में उपलब्ध नहीं होते, मेले में जरूर मिल जाते हैं. इसी कारण से देश के कोने-कोने से खरीदार व विक्रेता यहां खींचे चले आते हैं. ऐसा ही नजारा बाबा हरिहरनाथ मंदिर के दक्षिण सोनारपट्टी में देखने को मिल रहा है. यहां सोने का आभूषण बनाने के नायाब औजार बिक्री के लिए लाये जाते हैं. हालांकि समय की रफ्तार में यह बाजार अपना रंग खोता जा रहा है. कभी 50 से अधिक की संख्या में आनेवाली दुकानें अब घट कर दो पर पहुंच गयी है. दुकानदार सीवान के राजकुमार शर्मा एवं छपरा के कुबेरनाथ शर्मा बताते हैं कि कभी यह इलाका गुलजार हुआ करता था. लेकिन, आभूषण निर्माण में बड़ी-बड़ी कंपनियों के उतरने के कारण स्थानीय कारीगर अब औजार खरीदना नहीं चाहते. फिर भी जो औजार पूरे देश में घुमने पर भी एक जगह उपलब्ध नहीं होंगे. उन लोगों ने उन्हें उपलब्ध कराने का प्रयास किया है.