22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलशयात्रा के साथ श्री रुद्र महायज्ञ शुरू

कलशयात्रा के साथ श्री रुद्र महायज्ञ शुरूतीन वर्ष पूर्व भी उक्त यज्ञस्थल पर हुआ था 11 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. तरैया. प्रखंड के तरैया, मढ़ौरा एसएच 73 की बगल में स्थित गवंद्री ब्रह्मस्थान छठघाट पर गुरुवार को नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो […]

कलशयात्रा के साथ श्री रुद्र महायज्ञ शुरूतीन वर्ष पूर्व भी उक्त यज्ञस्थल पर हुआ था 11 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ नोट: फोटो मेल से भेजा गया है. तरैया. प्रखंड के तरैया, मढ़ौरा एसएच 73 की बगल में स्थित गवंद्री ब्रह्मस्थान छठघाट पर गुरुवार को नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. कलशयात्रा में दर्जनों गांवों से 2101 महिलाएं व युवतियां पीले वस्त्र धारण कर शामिल हुईं. कलशयात्रा यज्ञस्थल से गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े एवं डीजे की धुन पर निकली. 12 किमी की लंबी दूरी तय कर मढ़ौरा के शिल्हौड़ी शिव मंदिर परिसर में स्थित पोखरे से जलभरी की गयी. श्रीश्री 108 श्री अंकुर दास महाराज महात्यागी एवं अयोध्या से आये यज्ञाचार्य पंडित ओम प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में निकली कलशयात्रा में मुखिया धनंजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, बीडीसी मनोज पंडित, यज्ञकर्ता अदालत सिंह कुशवाहा समेत दर्जनों गण्यमान्य लोग शामिल थे. भक्तिमय हुआ गांवनौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ के प्रारंभ होते ही पूरे माहौल भक्तिमय हो गया है. कलशयात्रा के पूर्व यज्ञस्थल पर बने श्री सीताराम, सीताराम जप यज्ञ मंडल के मुख्य यजमानों अदालत सिंह, आलोक कुमार, कुश कुमार सिंह, बिगन सिंह, राजेश सिंह, महेंद्र सिंह, राजनाथ सिंह, धनेश्वर सिंह व दिनेश सिंह कुशवाहा को यज्ञाचार्य ने विधिवत यज्ञ का संकल्प कराया. इसके बाद सीताराम, सीताराम अखंड जप शुरू हुआ. तरैया का गवंद्री ब्रह्मस्थान यज्ञस्थल के नाम से चर्चित है. आठ वर्ष पूर्व 2007 में 11 दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ श्रीश्री 108 श्री अंकुरदास महाराज व यज्ञकर्ता अदालत सिंह के द्वारा संपन्न हुआ था. तभी से उक्त स्थल यज्ञस्थल के नाम से प्रसिद्ध हो गया. श्री रुद्र महायज्ञ के लिए यज्ञ मंडप को स्थायी आरसीसी ढलाई से बनाया गया है. उक्त स्थल पर ब्रह्मस्थान के साथ-साथ भव्य छठ घाट भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें