झांसा देकर महिला के जेवरात उड़ाये
झांसा देकर महिला के जेवरात उड़ाये मांझी. थाना क्षेत्र के कुंवर टोली निवासी पासपति शर्मा की पुत्री गुड्डी कुमारी को झांसा देकर उचक्कों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिये. इस संबंध में महिला ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, दो बाइक सवार युवक […]
झांसा देकर महिला के जेवरात उड़ाये मांझी. थाना क्षेत्र के कुंवर टोली निवासी पासपति शर्मा की पुत्री गुड्डी कुमारी को झांसा देकर उचक्कों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये के जेवरात उड़ा लिये. इस संबंध में महिला ने स्थानीय थाने में एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. जानकारी के अनुसार, दो बाइक सवार युवक घर पहुंचे और बरतन व जेवर साफ करने की बात करने लगे. महिला द्वारा इनकार करने के बाद भी उचक्कों ने तांबे का लोटा उठा कर साफ कर अपना विश्वास जगा लिया. उसके बाद सोने व चांदी के जेवरात साफ करने के लिए मांगे. उनके कहने पर महिला ने सारे जेवरात लाकर दे दिये. थोड़ी देर बाद एक बरतन में कोई केमिकल डाल कर गरम करने को कह कर सामने के घर में चले गये. उसके बाद देखा, तो उसमें के सारे जेवरात गायब हैं. काफी खोजबीन की, लेकिन उचक्के सारे जेवरात लेकर रफू-चक्कर हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.