पावर सब स्टेशन में ग्रामीणों का हंगामा
पावर सब स्टेशन में ग्रामीणों का हंगामा नोट. फोटो नंबर 3 सीएचपी 9 है. कैप्सन होगा- हंगामा करते ग्रामीण बनियापुर. बेदौली गांव के विद्युत ट्रांसफॉर्मर के एक महीना पूर्व जल जाने एवं विभाग में सूचना के बावजूद ट्रांसफॉर्मर बदलने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती देख गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने आक्रोशित हो गुरुवार […]
पावर सब स्टेशन में ग्रामीणों का हंगामा नोट. फोटो नंबर 3 सीएचपी 9 है. कैप्सन होगा- हंगामा करते ग्रामीण बनियापुर. बेदौली गांव के विद्युत ट्रांसफॉर्मर के एक महीना पूर्व जल जाने एवं विभाग में सूचना के बावजूद ट्रांसफॉर्मर बदलने की दिशा में कोई कार्रवाई नहीं होती देख गांव के सैकड़ों उपभोक्ताओं ने आक्रोशित हो गुरुवार को कोल्हुआ स्थित पावर सब स्टेशन पहुंच जम कर हो-हंगामा एवं विभागीय पदाधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित उपभोक्ताओं द्वारा मुख्य दरवाजे पर प्रदर्शन किये जाने से पीएसएस में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा एवं आवागमन बाधित रहा. एसडीओ द्वारा संतोषजनक आश्वासन दिये जाने के बाद आक्रोशित उपभोक्ता शांत हुए. भरत कुशवाहा, विनोद कुमार मिश्रा, विनोद प्रसाद, सकल राम, खुर्शीद आलम सहित सैकड़ों उपभोक्ताओं का आरोप है कि विभागीय उदासीनता के कारण गांव के 250 उपभोक्ता अंधेरे में रहने को विवश हैं. इस संबंध में जब एसडीओ अभिषेक चौहान से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि स्टोर में ट्रांसफाॅर्मर उपलब्ध नहीं रहने के कारण ट्रांसफाॅर्मर बदलने में देर हो रही है.