महिला रेलकर्मी भी करेंगी टिकट की जांच
सोनपुर : रेल मंडल में बेटिकट यात्रा करनेवालों पर रोक लगानेके उद्देश्य से जांच अभियान को और धारदार बनाने के प्रयास के तहत मंडल के रेलकर्मियों के अलावा पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर मुख्यालय की भी महिला रेलकर्मी की मदद ली जायेगी. इसके तहत महिला रेल कर्मियों की विशेष टीम गठित की गयी है. इस बात […]
सोनपुर : रेल मंडल में बेटिकट यात्रा करनेवालों पर रोक लगानेके उद्देश्य से जांच अभियान को और धारदार बनाने के प्रयास के तहत मंडल के रेलकर्मियों के अलावा पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर मुख्यालय की भी महिला रेलकर्मी की मदद ली जायेगी.
इसके तहत महिला रेल कर्मियों की विशेष टीम गठित की गयी है. इस बात की जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पूर्व-मध्य रेल मुख्यालय वाणिज्य विभाग ने 35 महिला रेलकर्मियों को सोनपुर रेल मंडल को उपलब्ध करा दिये हैं.
तीन से छह नवंबर तक सोनपुर मंडल के हाजीपुर स्टेशन पर इन रेल कर्मियों की सहायता से किलाबंदी टिकट जांच अभियान चलाया जायेगा.
—
तीन से छह तक चलेगा किलाबंदी टिकट जांच अभियान