यात्रियों से लदा टेंपो पलटा, आधा दर्जन यात्री जख्मी
यात्रियों से लदा टेंपो पलटा, आधा दर्जन यात्री जख्मी छपरा-पटना मुख्य सड़क चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटनादिघवारा. छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के 17 नंबर रेलवे ढाले के समीप शुक्रवार की दोपहर चालक की लापरवाही से यात्री लदा एक टेंपो पलट गया. इसमें उस पर सवार आधा दर्जन यात्री […]
यात्रियों से लदा टेंपो पलटा, आधा दर्जन यात्री जख्मी छपरा-पटना मुख्य सड़क चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटनादिघवारा. छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के 17 नंबर रेलवे ढाले के समीप शुक्रवार की दोपहर चालक की लापरवाही से यात्री लदा एक टेंपो पलट गया. इसमें उस पर सवार आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना उस समय हुई, जब टेंपोचालक आमी से यात्रियों को लाद कर दिघवारा की तरफ आ रहा था. तभी 17 नंबर ढाले के समीप अचानक ब्रेक ले लिया. इस कारण टेंपो का अगला चक्का टूट गया एवं यात्रियों से लदा टेंपो सड़क पर पलट गया. घायलों में अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा ढ़ाला निवासी संजय राय, उनकी पत्नी शारदा देवी, धनौरा निवासी श्याम किशोर सिंह की पत्नी किरण सिंह व दिघवारा थाना क्षेत्र के आमी निवासी श्रवण प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार शामिल हैं. नीतीश को पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं, अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा में हुआ. पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त टेंपो को जब्त कर लिया है. वहीं, चालक फरार हो गया.