पट्टीदार ने की गला दबा कर हत्या

पट्टीदार ने की गला दबा कर हत्या कोर्ट ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का दिया आदेशछपरा (कोर्ट). संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से पट्टीदार द्वारा एक व्यक्ति की गला दबा कर हत्या कर देने से संबंधित मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी व मृतक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

पट्टीदार ने की गला दबा कर हत्या कोर्ट ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई का दिया आदेशछपरा (कोर्ट). संपत्ति हड़पने के उद्देश्य से पट्टीदार द्वारा एक व्यक्ति की गला दबा कर हत्या कर देने से संबंधित मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के लौवा कला निवासी व मृतक योगेंद्र राय की विधवा मैदा कुंवर ने दर्ज कराते हुए अपने पट्टीदार बलिदंर राय और उसकी पत्नी को अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा है कि उसके पति रात्रि में खाना खाकर दालान में सो रहे थे कि दोनों अभियुक्तों द्वारा उनका गला दबाया जाने लगा. इससे आवाज उत्पन्न हुई और आवाज सुन कर जब वह दौड़ी, तो बिजली की रोशनी में देखा कि दोनों भाग रहे हैं. सीजेएम ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version