अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार
अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार दिघवारा पुलिस ने चकनूर गांव में धंधेबाज को दबोचानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. थाना क्षेत्र के चकनूर गांव से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने देशी शराब बेचते एक धंधेबाज को धर दबोचा एवं उसके घर से 60 बोतल अवैध देशी शराब जब्त की गयी है. गिरफ्तार धंधेबाज […]
अवैध शराब बरामद, एक गिरफ्तार दिघवारा पुलिस ने चकनूर गांव में धंधेबाज को दबोचानोट: फोटो मेल से भेजा गया है. दिघवारा. थाना क्षेत्र के चकनूर गांव से शुक्रवार की सुबह पुलिस ने देशी शराब बेचते एक धंधेबाज को धर दबोचा एवं उसके घर से 60 बोतल अवैध देशी शराब जब्त की गयी है. गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के चकनूर निवासी अनिल प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र रिंकु कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्ता सूचना मिली कि रिंकु एक पलानीनुमा घर में अवैध रूप से देशी शराब बेचता है. सूचना पर पहल कर पुलिस की टीम ने संभावित ठिकाने पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में देशी शराब जब्त की गयी है. 200 एमएल की 60 बोतलें जब्त हुई हैं. गिरफ्तार धंधेबाज को जेल भेज दिया गया.