पांच मार्गों में एलइडी लगाने का कार्य अटका
पांच मार्गों में एलइडी लगाने का कार्य अटका महज एक संवेदक के आवेदन देने से टेंडर रद्दएक करोड़ की इस योजना के लिए नया टेंडर एक दिसंबर तक भरने की छूट संवाददाता, छपरा (सदर)छपरा शहर के विभिन्न पांच मार्गों में एलइडी लाइट अधिष्ठापन का कार्य अब फिर एक माह के लिए टल गया. इसकी वजह […]
पांच मार्गों में एलइडी लगाने का कार्य अटका महज एक संवेदक के आवेदन देने से टेंडर रद्दएक करोड़ की इस योजना के लिए नया टेंडर एक दिसंबर तक भरने की छूट संवाददाता, छपरा (सदर)छपरा शहर के विभिन्न पांच मार्गों में एलइडी लाइट अधिष्ठापन का कार्य अब फिर एक माह के लिए टल गया. इसकी वजह विभाग द्वारा निकाले गये टेंडर के बावजूद महज एक संवेदक द्वारा टेंडर भरा जाना है. विभागीय नियमानुसार, कार्य का टेंडर तभी खुल सकता है, जब कम-से-कम दो आवेदकों ने इ टेंडरिंग के माध्यम से हुए टेंडर में आवेदन दिया. शुक्रवार को डीडीसी रविकांत तिवारी के कार्यालय में एक करोड़ की लागत से होनेवाली इन योजनाओं को शीघ्र संपन्न कराने के लिए टेंडर खुलना था. महज एक आवेदन होने के कारण टेंडर नहीं खुला. इन पांच मार्गों में लगनी है एलइडी लाइट-दरोगा राय चौक से छपरा रेलवे स्टेशन एवं भगवान बाजार धर्मनाथ धनी द्वार तक -भगवान बाजार धर्मनाथ धनी द्वार से श्यामचक तक -श्यामचक से ब्रह्मपुर पुल तक -डाकबंगला पथ में अपर समाहर्ता के आवास के सामने पोस्टल कॉलोनी दहियावां तक-नगरपालिका चौक से छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन तक दिसंबर के अंत तक दे सकते हैं टेंडर का आवेदनजिला शहरी विकास अभिकरण के कार्यपालक अभियंता आरपी सिंह के अनुसार, इन योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए इच्छुक संवेदक दिसंबर के अंतिम दिन तक आवेदन दे सकते हैं. कम-से-कम दो संवेदकों के आवेदन देने पर ही एक करोड़ की लागत की इस योजना के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो पायेगी.