चोरी की आठ बाइकों के साथ पांच गिरफ्तार

– एक अपराधी भागने में रहा सफल – कई जगहों पर हुई छापेमारी मशरक : मशरक पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की आठ बाइकों के साथ पांच अपराधियों को दबोचा. वहीं, एक अपराधी भागने में सफल रहा. गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के राजापट्टी नहर अवस्थित पेट्रोल पंप से चोरी की बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 12:57 AM
– एक अपराधी भागने में रहा सफल
– कई जगहों पर हुई छापेमारी
मशरक : मशरक पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर चोरी की आठ बाइकों के साथ पांच अपराधियों को दबोचा. वहीं, एक अपराधी भागने में सफल रहा. गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के राजापट्टी नहर अवस्थित पेट्रोल पंप से चोरी की बाइक के साथ दो अपराधियों को दबोचा गया. गिरफ्तार व्यक्ति तरैया थाना क्षेत्र के हरखपुरा गांव निवासी रूपेश राय और गुड्डू सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने तरैया पुलिस के साथ खराटी मोड़ पर हाल ही में मशरक गोला रोड से चोरी हुई बाइक के साथ अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया.
वहीं, पानापुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव में छापेमारी कर छोटू कुमार के घर से अलग-अलग छटकायी हुई दो मोटरसाइकिल, कोंध भगवानपुर से राम अयोध्या राय के घर से दो बाइके बरामद हुईं. पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार किया. वहीं, माधोपुर बड़ा गांव में छापेमारी के दौरान हीरा शर्मा के घर से एक हीरो होंडा बाइक बरामद हुई. हालांकि अपराधी भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बाइक की चोरी : मशरक थाना क्षेत्र के मशरक पोस्ट ऑफिस के परिसर से शुक्रवार की दोपहर एक हीरो होंडा बाइक की चोरी हो गयी. बाइक मालिक मशरक पश्चिम टोले के अरविंद कुमार सिंह द्वारा थाने में आवेदन दिया गया.

Next Article

Exit mobile version