शादी का झांसा दे किया यौनशोषण

छपरा (कोर्ट) : शादी का झांसा दे एक युवती का यौनशोषण किये जाने तथा नकद व आभूषण रख लेने संबंधित एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामला अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर नेवतनी निवासी एक युवती ने दर्ज कराते हुए सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर उस्ती टोला निवासी सतीश कुमार महतो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 12:59 AM
छपरा (कोर्ट) : शादी का झांसा दे एक युवती का यौनशोषण किये जाने तथा नकद व आभूषण रख लेने संबंधित एक मामला सीजेएम न्यायालय में दर्ज कराया गया है. मामला अवतार नगर थाना क्षेत्र के मदनपुर नेवतनी निवासी एक युवती ने दर्ज कराते हुए सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर उस्ती टोला निवासी सतीश कुमार महतो और विजय महतो को नामजद अभियुक्त बनाया है.
आरोप में कहा गया है कि उसकी शादी सतीश से तय हुई और उसे 21 हजार नकद तथा अंगूठी दी गयी. दोनों परिवारों में तय हुआ कि पूरी राशि देने पर शादी की तारीख निश्चित होगी.
इसी बीच युवक ने उसे बहला-फुसला कर घुमाने के बहाने कई बार उसका यौनशोषण किया. इसी दरम्यान युवती के पिता द्वारा पूरी रकम दी गयी और तारीख तय करने को कहा गया, तो वे लोग टाल-मटोल करने लगे तथा दबाव देने पर शादी से इनकार कर दिया. सीजेएम ने संबंधित थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version