हर माह होगी नगर पंचायत की बैठक
हर माह होगी नगर पंचायत की बैठक रिविलगंज. नगर पंचायत की बैठक मुख्य पार्षद इंदु देवी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इसमें पर्षद की बैठक हर माह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सफाई कार्यों को चुस्त-दुरुस्त करने के मुद्दे पर भी विमर्श किया गया. पेशा कर बढ़ाने की स्वीकृति दी गयी. […]
हर माह होगी नगर पंचायत की बैठक रिविलगंज. नगर पंचायत की बैठक मुख्य पार्षद इंदु देवी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. इसमें पर्षद की बैठक हर माह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में सफाई कार्यों को चुस्त-दुरुस्त करने के मुद्दे पर भी विमर्श किया गया. पेशा कर बढ़ाने की स्वीकृति दी गयी. शहरी आवास योजना के तहत विकास मित्रों द्वारा किये गये सर्वेक्षण रिपोर्ट की समीक्षा की गयी और उसमें आवश्यक सुधार करने का भी निर्देश दिया गया. पूर्व में नगर पंचायत क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों तथा लगाये गये एलइडी लाइट की भुगतान करने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार, उप मुख्य पार्षद वीरेंद्र सिंह, वार्ड पार्षद राजेश्वर राय आदि मौजूद थे.