छठा वेतन के लाभ के लिए होगा आंदोलन
छठा वेतन के लाभ के लिए होगा आंदोलन सियाराम सिंह बने लोकल बॉडिज के सचिव नोट. फोटो नंबर 5 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- छठा वेतन की मांग करते फेडरेशन के नेता ़छपरा. नगर विकास एवं आवास विभाग के सितंबर में की गयी अनुशंसा के आलोक में पेंशनरों को भी छठा वेतन आयोग का लाभ […]
छठा वेतन के लाभ के लिए होगा आंदोलन सियाराम सिंह बने लोकल बॉडिज के सचिव नोट. फोटो नंबर 5 सीएचपी 5 है. कैप्सन होगा- छठा वेतन की मांग करते फेडरेशन के नेता ़छपरा. नगर विकास एवं आवास विभाग के सितंबर में की गयी अनुशंसा के आलोक में पेंशनरों को भी छठा वेतन आयोग का लाभ दिया जाये एवं इस अवधि के अंतर वेतन की भुगतान 15 दिनों में की जाये. अन्यथा लोकल बॉडिज इंप्लाइज फेडरेशन आंदोलन शुरू करेगा़ यह निर्णय फेडरेशन के नगर पर्षद में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. इस अवसर पर फेडरेशन के सचिव राजेश कुमार पर अविश्वास व्यक्त करते हुए सियाराम सिंह को नगर पर्षद कर्मचारी संघ का सचिव चुना गया. बैठक में मधुसूदन श्रीवास्तव, रघुवर जी, शमशेर अली, शत्रुध्न महतो, असर्फी बांसफोर, मालती देवी, रामचंद्र सिंह यादव आदि उपस्थित थे.