संसार में सर्वाधिक सम्मानित है शक्षिक का पद
संसार में सर्वाधिक सम्मानित है शिक्षक का पदशिक्षक नेता को दी गयी विदाई नोट: फोटो नंबर 6 सी.एच.पी 5 है कैप्सन होगा- समारोह में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक व अतिथि मढ़ौरा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ओल्हनपुर उर्दू के शिक्षक नेता शमसुद्दौला सिद्दीकी के अवकाश ग्रहण करने के उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया […]
संसार में सर्वाधिक सम्मानित है शिक्षक का पदशिक्षक नेता को दी गयी विदाई नोट: फोटो नंबर 6 सी.एच.पी 5 है कैप्सन होगा- समारोह में उपस्थित सेवानिवृत्त शिक्षक व अतिथि मढ़ौरा. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, ओल्हनपुर उर्दू के शिक्षक नेता शमसुद्दौला सिद्दीकी के अवकाश ग्रहण करने के उपलक्ष्य में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह को उपस्थित गण्यमान्य लोगों से मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि शिक्षक की भूमिका समाज में अहम होती है. शिक्षक आजीवन शिक्षक बने रहते हैं. वे कभी रिटायर नहीं होते. अवकाश ग्रहण करना तो एक प्रक्रिया है. वहीं, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि सिद्दीकी साहब एक कर्तव्यनिष्ठ व समय के पाबंद रहनेवाले शिक्षक थे. इस दौरान संबोधित करनेवाले वक्ताओं में बालजी राय, मोमजात आलम, तौकीर उस्मान आदि थे. अध्यक्षता लालबदन राय ने की. संचालन एमरामुल हक ने किया.