छपरा-सोनपुर के बीच एक सप्ताह तक विलंब से चलेंगी ट्रेनें छपरा ग्रामीण स्टेशन पर चल रहे ट्रैक परीक्षण के कारण सड़क पर भी लग रहा है जाम छपरा (सारण). छपरा-सोनपुर रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों के परिचालन में एक सप्ताह तक और विलंब की समस्या रहेगी. ग्रामीण स्टेशन पर चल रहे रेल ट्रैक के परीक्षण व विद्युत खंभा के सुधार कार्य के कारण यह समस्या बनी रहेगी. छपरा ग्रामीण स्टेशन ट्रेनों के परिचालन के लिए चालू हो गया है और ट्रेनों को यात्रियों के लिए व्यावसायिक ठहराव शुरू करने के लिए शेष कार्य कराया जा रहा है. इसका असर सड़क मार्ग पर भी पड़ा है. छपरा-पटना मुख्य पथ ग्रामीण स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्राॅसिंग से होकर गुजरता है. इस पथ से प्रति माह दो लाख वाहनों का आवागमन होता है और रेलवे के द्वारा स्पेशल एवन क्लास’ का दर्जा दिया गया है. रेलवे ट्रैक के परीक्षण के लिए इस गेट को बार-बार बंद करना पड़ रहा है. इससे भिखारी मोड़ से लेकर मुफस्सिल थाने तक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. ट्रेनों को भी धीमी गति से तथा रोक कर चलाया जा रहा है. इस वजह से अधिकतर ट्रेनें विलंबित हो रही हैं. इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.
छपरा-सोनपुर के बीच एक सप्ताह तक विलंब से चलेंगी ट्रेनें
छपरा-सोनपुर के बीच एक सप्ताह तक विलंब से चलेंगी ट्रेनें छपरा ग्रामीण स्टेशन पर चल रहे ट्रैक परीक्षण के कारण सड़क पर भी लग रहा है जाम छपरा (सारण). छपरा-सोनपुर रेलखंड पर चलनेवाली ट्रेनों के परिचालन में एक सप्ताह तक और विलंब की समस्या रहेगी. ग्रामीण स्टेशन पर चल रहे रेल ट्रैक के परीक्षण व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement