डूबने से वृद्ध की मौत
डूबने से वृद्ध की मौत परसा. थाना क्षेत्र के सराय बक्स गांव में रविवार की सुबह शौच कर गंडकी नदी में पानी छूने गये एक वृद्ध का पैर फिसल जाने से नदी के गहरे पानी में चला गया. इससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. मृतक 62 वर्षीय झपसी बैठा बताया जाता है.
डूबने से वृद्ध की मौत परसा. थाना क्षेत्र के सराय बक्स गांव में रविवार की सुबह शौच कर गंडकी नदी में पानी छूने गये एक वृद्ध का पैर फिसल जाने से नदी के गहरे पानी में चला गया. इससे उसकी डूबने से मौत हो गयी. मृतक 62 वर्षीय झपसी बैठा बताया जाता है.