महागंठबंधन की सरकार में बढ़ा अपराध : सांसद
महागंठबंधन की सरकार में बढ़ा अपराध : सांसद गड़खा. बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने पर अपराध में बढ़ोतरी हुई है. सरकार गठन के बाद 20 से 22 बैंक डकैतियां हुईं. इस सरकार में अपराधी अपने आप को महफूज महसूस कर रहे हैं. उक्त बातें औरंगाबाद के रालोसपा सांसद डॉ अरुण कुमार ने सीवान जाने […]
महागंठबंधन की सरकार में बढ़ा अपराध : सांसद गड़खा. बिहार में महागंठबंधन की सरकार बनने पर अपराध में बढ़ोतरी हुई है. सरकार गठन के बाद 20 से 22 बैंक डकैतियां हुईं. इस सरकार में अपराधी अपने आप को महफूज महसूस कर रहे हैं. उक्त बातें औरंगाबाद के रालोसपा सांसद डॉ अरुण कुमार ने सीवान जाने के क्रम में गड़खा में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. बिहार सरकार द्वारा किसानों को अनदेखी की जा रही है. एक वर्ष बाद भी अनुदान की राशि किसानों को नहीं दी जाती है. समय पर बीजों का वितरण नहीं किया जाता है. बीज तथा अनुदान राशि को बंदरबांट की जा रही है. केंद्र सरकार किसानों के प्रति चिंतित है और कई योजनाओं के माध्यम से मदद कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की हार पर सांसद ने कहा कि मैनेजमेंट में चूक के चलते हमारे गंठबंधन की हार हुई है. महागंठबंधन की जीत का हम सम्मान करते हैं. प्रेस वार्ता में बच्चू प्रसाद बीरू, योगेंद्र कुमार, अजय महतो, गोरख सिंह, दीपक शर्मा सहित कई लोग शरीक थे.