कलशयात्रा से भक्तिमय हुआ वातावरण
कलशयात्रा से भक्तिमय हुआ वातावरण नोट: फोटो नंबर 6 सी.एच.पी 14 है कैप्सन होगा- कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु मकेर. प्रखंड की पीरमकेर पंचायत के मधबल गांव देवी स्थान पर 24 घंटे की अखंड अष्टयाम के लिए 501 श्रद्धालु महिलाओं ने कलश लेकर गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े साथ भव्य कलशयात्रा निकाली. कलश लेकर महिलाएं पांच किलाेमीटर मधवल दादनपुर, […]
कलशयात्रा से भक्तिमय हुआ वातावरण नोट: फोटो नंबर 6 सी.एच.पी 14 है कैप्सन होगा- कलशयात्रा में शामिल श्रद्धालु मकेर. प्रखंड की पीरमकेर पंचायत के मधबल गांव देवी स्थान पर 24 घंटे की अखंड अष्टयाम के लिए 501 श्रद्धालु महिलाओं ने कलश लेकर गाजे-बाजे, हाथी-घोड़े साथ भव्य कलशयात्रा निकाली. कलश लेकर महिलाएं पांच किलाेमीटर मधवल दादनपुर, चांदनी चौक से एनएच 102 होती हुईं रेवा घाट के गंडक नदी के तट पर पहुंचीं. वहां पंडित संत मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महिलाएं जलभरी कर पैदल उसी रास्ते यज्ञ स्थल पर पहुंचीं, जहां आचार्य और विद्वान पंडितों की वैदिक पद्धति के साथ अष्टयाम की शुरुआत हुई. यज्ञ की समाप्ति के बाद चार दिसंबर को प्रमोद व्यास, बलिया एवं रंजन यादव, पटना के साथ दो गोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कलशयात्रा में स्थानीय विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा, पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार, मंडलाध्यक्ष सुदिश सिंह, जितेंद्र साह, सरपंच नागेश्वर बैठा, रवींद्र साह, देवेंद्र सहनी, अखिलेश सिंह सहित दर्जनों लोग शामिल थे.