बनाये जायेंगे 60 हजार सदस्य
बनाये जायेंगे 60 हजार सदस्य मढ़ौरा. विधानसभा क्षेत्र में राजद के 60 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर इसका श्री गणेश मढ़ौरा प्रखंड से किया जा रहा है. सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि राजद पदाधिकारी क्षेत्र के हर गांव में घर-घर जाकर लोगों को राजद से जोड़ेंगे. मढ़ौरा […]
बनाये जायेंगे 60 हजार सदस्य मढ़ौरा. विधानसभा क्षेत्र में राजद के 60 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर इसका श्री गणेश मढ़ौरा प्रखंड से किया जा रहा है. सदस्यता अभियान का शुभारंभ करते हुए विधायक जितेंद्र राय ने कहा कि राजद पदाधिकारी क्षेत्र के हर गांव में घर-घर जाकर लोगों को राजद से जोड़ेंगे. मढ़ौरा मुख्यालय से सदस्यता अभियान चला कर वातावरण का माहौल तैयार किया जा रहा है. इस अवसर पर जिला राजद अध्यक्ष बलागुल मोबीन, गुड्डू यादव, सुरेश राम, जहांगीर आलम, सभापति राय, बांकेलाल ठाकुर आदि उपस्थित थे.