मेडिकल कराने आयी किशोरी अस्पताल से फरार

मेडिकल कराने आयी किशोरी अस्पताल से फरार छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने आयी एक किशोरी पुलिस को चकमा देकर सोमवार को फरार हो गयी. रसूलपुर थाना क्षेत्र के योगिया गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने एकमा बाजार से चार दिनों पहले बरामद किया. बरामद किशोरी को न्यायालय में बयान कराने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:25 PM

मेडिकल कराने आयी किशोरी अस्पताल से फरार

छपरा (सारण) : सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराने आयी एक किशोरी पुलिस को चकमा देकर सोमवार को फरार हो गयी. रसूलपुर थाना क्षेत्र के योगिया गांव से अपहृत किशोरी को पुलिस ने एकमा बाजार से चार दिनों पहले बरामद किया. बरामद किशोरी को न्यायालय में बयान कराने तथा मेडिकल जांच के लिए छपरा लाया गया था.

उसे सदर अस्पताल के महिला कक्ष में ले जाया गया. कागजी प्रक्रिया पूरी करेन में सअनि रामभरत प्रसाद लगे थे. इसी बीच किशोरी वहां से फरार हो गयी. यह मामला चर्चा का विषय बना रहा. इस संबंध में भगवान बाजार थाने में एक मामला दर्ज कराया गया है. बताते चलें कि एक माह पहले योगिया गांव से किशोरी के अपहरण करने की प्राथमिकी उसकी मां ने दर्ज करायी थी. इसमें एकमा निवासी गुड्डू कुमार मांझी को नामजद किया गया था. किशोरी के भागने के मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version