अपहरण की घटना का हुआ पटाक्षेप

अपहरण की घटना का हुअा पटाक्षेप अपने ही घर में मिला अपहृत इसुआपुर. एक महीने पूर्व कथित तौर पर अपहृत इसुआपुर गांव के हरेंद्र चौबे को थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने सोमवार को नाटकीय ढंग से उनके घर से बरामद कर लिया. अपहृत ने अपने अपहरण की घटना से इनकार किया. साथ ही कहा कि वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:40 PM

अपहरण की घटना का हुअा पटाक्षेप अपने ही घर में मिला अपहृत इसुआपुर. एक महीने पूर्व कथित तौर पर अपहृत इसुआपुर गांव के हरेंद्र चौबे को थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने सोमवार को नाटकीय ढंग से उनके घर से बरामद कर लिया. अपहृत ने अपने अपहरण की घटना से इनकार किया. साथ ही कहा कि वे काम की तलाश में हरियाणा गये थे. पुलिस ने उन्हें 164 के बयान के लिए छपरा कोर्ट भेज दिया. मालूम हो कि 10 नवंबर को ममता देवी ने पति की अपहरण की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी थी. इसमें गांव के ही पृथ्वी भगत तथा मनोज भगत पर जमीन संबंधी विवाद को लेकर पति को गायब कर देने का आरोप लगाया था. हालांकि डेढ़ महीने पूर्व पृथ्वी भगत ने जमीन व पेड़ काटने सहित विवाद को लेकर कोर्ट में हरेंद्र चौबे व अन्य पर मुकदमा दायर किया था.

Next Article

Exit mobile version