मारपीट में आधा दर्जन घायल

मारपीट में आधा दर्जन घायल दोनों तरफ से दर्ज करायी गयीं प्राथमिकियां मकेर. मुरगी के घर में घुसने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर पीर मकेर पंचायत के स्व मुस्तकीन के पुत्र इसराफिल ने बगल के फलूद मियां, गुड्डू मियां, मंजर मियां, नौशाद मियां, इरशाद मियां, चुन्नु मियां, मुन्नी खातून […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 6:55 PM

मारपीट में आधा दर्जन घायल दोनों तरफ से दर्ज करायी गयीं प्राथमिकियां मकेर. मुरगी के घर में घुसने के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर पीर मकेर पंचायत के स्व मुस्तकीन के पुत्र इसराफिल ने बगल के फलूद मियां, गुड्डू मियां, मंजर मियां, नौशाद मियां, इरशाद मियां, चुन्नु मियां, मुन्नी खातून एवं एक अन्य ने मिल कर मेरे साथ उस समय मारपीट की, जब मुरगी मेरे घर में घुसी हुई थी. इस बात की जानकारी देने गया, तो उक्त लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. मैं किसी तरह वहां से जान बचा कर भागा. उसी समय उक्त लोगों ने मेरा पीछा करते हुए मेरे घर पहुंच कर घर में घुस मेरी पत्नी अफसाना खातून के साथ मारपीट कर गले से चांदी की सिकड़ी, कान के सोने का टॉप्स निकाल लिये और जाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये. वहीं, दूसरे पक्ष के स्व क्यामुद्दीन के पुत्र मोहम्मद सलाउद्दीन ने मोहम्मद इसराफिल, मोहम्मद अरमान, अफसाना खातून एवं अनवरी खातून पर मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version