खुलासा . पिकअप वैन के साथ कर लिया गया था अपहरण
दिघवारा (सारण) : शनिवार की सुबह घर से सामान को एक पिकअप वैन पर लाद कर बड़हरिया, सीवान के लिए निकले एक ड्राइवर व खलासी की हत्या कर दी गयी. छपरा-पटना मुख्य सड़क पर दरियापुर थाने के पट्टी पुल के पास सोमवार की सुबह 30 वर्षीय एक युवक का बोरे में बंद शव मिलने से सनसनी फैल गयी. बाद में उसकी पहचान पेशे से ड्राइवर व पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के अजीमचक निवासी राजदेव सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी.
इधर, मृत युवक का शव फेसबुक व व्हाट्सअप जैसी सोशल साइटों पर वायरल होने के बाद दोपहर में ड्राइवर के परिजनों को उसकी मौत की खबर मिली. मृत ड्राइवर के पिता राजदेव सिंह ने बताया कि उसका बेटा मुकेश ही गांव के राजकुमार के पुत्र व पेशे से खलासी के साथ एक पिकअप पर काम करता था एवं शनिवार की सुबह अपने घर से सामान को लाद कर बड़हरिया, सीवान के लिए गया था.
वैन में लगे जीपीआरएस से पुलिस को जांच में हुई सहूलियत
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक शव के मिलने के बाद से यह खबर मिली कि उक्त युवक गायब पिकअप का खलासी था. ड्राइवर व खलासी के पिता छपरा के पोस्टमार्टम कक्ष की ओर शवों की शिनाख्त के लिए रवाना हो गये थे. बाद में वह शव खलासी का ही निकला.
उधर, ड्राइवर की हत्या को लेकर दरियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. खबर यह भी है कि गायब पिकअप वैन गड़खा थाना क्षेत्र के चिंतामनगंज के समीप सड़क किनारे खड़ा मिला है, जिसका नंबर बीआर 01 जीबी 9209 है. पिकअप वैन में जीपीआरएस डिवाइस लगा हुआ था, जिसके आधार पर पुलिस वैन को ट्रैक कर रही थी. हालांकि पिकअप के मिलने की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है.