profilePicture

सत्र न्यायाधीश ने किया पदभार ग्रहण

सत्र न्यायाधीश ने किया पदभार ग्रहण छपरा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय, छपरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर मंगलवार को न्यायाधीश रमेश तिवारी ने पद भार ग्रहण करने के उपरांत जिला एवं जज के कुछ रिवीजन के मामले को भी देखा तथा उसके बाद संध्या में न्यायालय परिसर का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:22 PM

सत्र न्यायाधीश ने किया पदभार ग्रहण छपरा (कोर्ट). व्यवहार न्यायालय, छपरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर मंगलवार को न्यायाधीश रमेश तिवारी ने पद भार ग्रहण करने के उपरांत जिला एवं जज के कुछ रिवीजन के मामले को भी देखा तथा उसके बाद संध्या में न्यायालय परिसर का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने विधिमंडल, न्यायालय के सभी भवनों तथा कैदी हाजत का निरीक्षण करने के साथ ही सरोवर आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के समय उसके साथ सभी न्यायिक पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version