42वीं जूनियर वॉलीबॉल का हुआ शानदार आगाज
42वीं जूनियर वॉलीबॉल का हुआ शानदार आगाज वीएफआइ के महासचिव ने खिलाड़ियों को अनुशासन व खेल भावना से खेलने की दी सलाह 25 बालक टीम व 21 बालिका टीम के खिलाड़ी व पदाधिकारी थे स्टेडियम में आकर्षण के केंद्र नोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 18,19 है कैप्सन होगा- उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अतिथि व अधिकारी, […]
42वीं जूनियर वॉलीबॉल का हुआ शानदार आगाज वीएफआइ के महासचिव ने खिलाड़ियों को अनुशासन व खेल भावना से खेलने की दी सलाह 25 बालक टीम व 21 बालिका टीम के खिलाड़ी व पदाधिकारी थे स्टेडियम में आकर्षण के केंद्र नोट: फोटो नंबर 8 सी.एच.पी 18,19 है कैप्सन होगा- उद्घाटन अवसर पर उपस्थित अतिथि व अधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते बाल कलाकार संवाददाता, छपरा (सदर)42वीं जूनियर राष्ट्रीय बालक-बालिका वॉलीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ वीएफआइ के महासचिव रामावतार सिंह जाखर ने ध्वजारोहण व बैलून उड़ा कर किया. इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से अनुशासन के साथ खेल भावना से खेलने का आह्वान किया. इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष सह वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत शाल एवं बुके देकर किया. इस अवसर पर सीपीएस एवं सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड बाजे के साथ मार्च पास्ट की अगुआई की गयी. इसमें 25 बालक व 21 बालिका टीम के खिलाड़ियों, रेफरी कोच आदि ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर 42 पटाखा छोड़े जाने के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम वंदे मातरम, जय हो की प्रस्तुति भी बच्चों ने की. इससे पूर्व मुख्य अतिथि श्री जाखर ने बिहार वॉलीबॉल टीम के कोच सारण के निवासी स्व. लक्ष्मण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया. वहीं, सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलायी गयी. अध्यक्षीय भाषण में श्री सिंह ने खिलाड़ियों को हर संभव बेहतर व्यवस्था का आश्वासन दिया. इस अवसर पर वीएफआइ के उपाध्यक्ष शेखर गुप्ता, बिहार वॉलीबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष आनंद राज हंस, महासचिव रामाशीष प्रसाद, सदर एसडीओ सुनील कुमार के अलावा कई राष्ट्रीय स्तर के कोच आदि उपस्थित थे. संचालन अंतरराष्ट्रीय कोच प्रमोद कुमार सिंह ने किया.