पोलियो से बचाव के लिए अब डबल सुरक्षा
पोलियो से बचाव के लिए अब डबल सुरक्षा आइपीवी इंजेक्शन की खूबियों से डीएम ने कराया अवगतपोलियो से बचाव की डबल सुरक्षा मार्गदर्शिका का हुआ विमोचननोट: फोटो नंबर 9 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- पोलियो से बचाव की डबल सुरक्षा मार्गदर्शिका का विमोचन करते जिलाधिकारी दीपक आनंद व अन्य संवाददाता, छपरा (सारण)बच्चों को अब मिलेगी […]
पोलियो से बचाव के लिए अब डबल सुरक्षा आइपीवी इंजेक्शन की खूबियों से डीएम ने कराया अवगतपोलियो से बचाव की डबल सुरक्षा मार्गदर्शिका का हुआ विमोचननोट: फोटो नंबर 9 सी.एच.पी 1 है कैप्सन होगा- पोलियो से बचाव की डबल सुरक्षा मार्गदर्शिका का विमोचन करते जिलाधिकारी दीपक आनंद व अन्य संवाददाता, छपरा (सारण)बच्चों को अब मिलेगी पोलियो से बचाव के लिए डबल सुरक्षा. पोलियो की ओरल खुराक के साथ आइपीवी इंजेक्शन भी बच्चों को दिया जायेगा. उक्त बातें डीएम दीपक आनंद ने सदर अस्पताल में पोलियोरोधी टीकाकरण का उद्घाटन करते हुए बुधवार को कहीं. डीएम ने कहा कि पोलियो पर काबू पाने में हम पूरी तरह कामयाब हो चुके हैं. पिछले तीन वर्षों के दौरान जिले में पोलियो का कोई नया केस नहीं मिला है. डीएम ने कहा कि अब तक पांच वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो का ओरल ड्रॉप दिया जाता था, लेकिन सरकार के द्वारा पोलियो से बचाव के लिए इंजेक्शन देने का प्रबंध किया गया है. इसे नियमित टीकाकरण अभियान में शामिल किया गया है. उन्होंने पोलियो से डबल सुरक्षा के लिए शुरू किये गये टीकाकरण अभियान को काफी महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि इसका बेहतर ढंग से कार्यान्वयन के लिए सभी चिकित्साकर्मी अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का पालन ईमानदारीपूर्वक करें. इस अवसर पर सीएस निर्मल कुमार ने कहा कि तीन माह की उम्र के बच्चों को पोलियो का तीसरा ओरल खुराक के साथ पोलियोरोधी इंजेक्शन दिया जायेगा. सभी नियमित टीकाकरण केंद्रों पर पोलियोरोधी इंजेक्शन तीन माह के बच्चों को दिया जायेगा. इसकी आज से शुरुआत कर दी गयी है और चिकितसाकर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्वस्थ होंगे, तभी हमारा राष्ट्र स्वस्थ बनेगा. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ जयश्री प्रसाद ने कहा कि सभी प्रखंडों में पोलियोरोधी इंजेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है. नियमित टीकाकरण में इसे शामिल कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण के मामले में इस जिले ने राष्ट्रीय औसत दर को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल की है. इस अवसर पर डॉ ऋचा शंकर ने जिलाधिकारी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. इस दौरान पोलियो डबल सुरक्षा की मार्गदर्शिका का विमोचन भी जिलाधिकारी ने किया. समारोह में उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह, डॉ एमपी सिंह, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक धीरज कुमार, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक अनिशा, डब्लू एचओ के डॉ अमरेंद्र कुमार, आरती त्रिपाठी आदि ने भाग लिया.