profilePicture

ग्राहक सेवा केंद्र से एक लाख की लूट

ग्राहक सेवा केंद्र से एक लाख की लूटलैपटॉप सहित अन्य सामान भी लूटेबैजलपुर कोसे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों ने दिया घटना को अंजामकर्मियों व ग्राहकों से की मारपीटनोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. सोनपुर. थाना क्षेत्र के बैजलपुर कोसे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

ग्राहक सेवा केंद्र से एक लाख की लूटलैपटॉप सहित अन्य सामान भी लूटेबैजलपुर कोसे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र में अपराधियों ने दिया घटना को अंजामकर्मियों व ग्राहकों से की मारपीटनोट. फोटो सोनपुर से मेल से भेजा गया है. सोनपुर. थाना क्षेत्र के बैजलपुर कोसे स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र से अज्ञात अपराधियों ने लगभग एक लाख नकद, लैपटॉप सहित अन्य समान हथियार के बल पर लूट लिये. ग्राहक सेवा केंद्र के मैनेजर रौशन सिंह ने बताया कि घटना लगभग ढाई बजे दिन की है. दो मोटरसाइकिलों पर पांच अपराधी आये, जिसमें तीन अपराधियों ने अंदर प्रवेश कर ग्राहकों एवं बैंककर्मियों पर हथियार तान दिया तथा मारपीट की. बैंक के रुपये एवं लैपटॉप के साथ-साथ एक महिला ग्राहक का मोबाइल एवं दूसरे ग्राहक के कुछ रुपये भी लूट कर चलते बने. घटना की सूचना तत्काल सोनपुर पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार एवं डीएसपी अली अंसारी ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी. रौशन सिंह ने बताया कि उक्त अपराधियों में से दो लोग बैंक खुलने के बाद आये हुए थे एवं बैंक से पैसा निकालने की चर्चा कर वापस गये थे. यह देख कर पहचाना जा सकता है. थानाध्यक्ष ने भी लूट की पुष्टि की. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.

Next Article

Exit mobile version