पेंशन नहीं मिलने पर लोगों ने की तालाबंदी
पेंशन नहीं मिलने पर लोगों ने की तालाबंदी नोट. फोटो नंबर 9 मकेर 2 है. कैप्सन होगा- तालाबंदी कर प्रदर्शन करते पेंशनधारी मकेर. प्रखंड क्षेत्र की भाठा पंचायत के हसनपुरा गांव के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को आठ महीने से पेंशन नहीं मिलने को लेकर बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर सैकड़ों पेंशनधारियों ने जम […]
पेंशन नहीं मिलने पर लोगों ने की तालाबंदी नोट. फोटो नंबर 9 मकेर 2 है. कैप्सन होगा- तालाबंदी कर प्रदर्शन करते पेंशनधारी मकेर. प्रखंड क्षेत्र की भाठा पंचायत के हसनपुरा गांव के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को आठ महीने से पेंशन नहीं मिलने को लेकर बुधवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर सैकड़ों पेंशनधारियों ने जम कर हो-हल्ला मचाते हुए अंचल व प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट में ताला लगा दिया. पेंशनधारियों में लाली देवी, सोना देवी, लीला देवी, सुदर्शन सहनी, भगवान सहनी, महेंद्र सिंह, अकलु मांझी का कहना है कि हमलोगों को आठ महीने से पेंशन नहीं मिली है. वहीं, पंचायत के और गांवों में कई बार पेंशन का वितरण कर दिया गया. जब हमलोग उक्त बात की शिकायत लेकर बीडीओ से मिले, तो बीडीओ ने आठ दिसंबर को प्रखंड कार्यालय पर आकर वितरण करने की बात कही थी. इसके बाद भी आठ दिसंबर को बीडीओ ने कोई सूचना नहीं दी तो हमलोग नौ दिसंबर को सभी पेंशनधारी प्रखंड कार्यालय पर पहुंचे तो बीडीओ अनुपस्थित पाये गये. वहीं, सीओ ने बताया कि यह मेरे कार्य क्षेत्र का नहीं है. यह बात सुन कर पेंशनधारियों ने हो-हंगामा कर सीओ एवं प्रखंड कर्मियों को कार्यालय के मुख्य गेट में ताला लगा कर बंद कर दिया. बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि पेंशन की राशि अभी उपलब्ध नहीं है. जैसे ही आवंटन होगा, शेष लाभुकों में वितरण कर दिया जायेगा.