छपरा. आम दिनों में शहर के मुख्य सड़कों पर यदि जलजमाव रहता है तो बात समझ में आती है, लेकिन लोक आस्था के महापर्व छठ पर्व पर भी भी नगर निगम अपने रूटीन वर्क के तहत काम कर रहा है. शहर में पेयजल पाइप लाइन लीकेज के कारण सड़कों पर जलजमाव व कीचड़ की स्थिति है. कई महीनों से नल जल योजना एजेंसी से लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है. सभी वार्डों से जो आंकड़े लिए गए हैं उसके अनुसार 65 से अधिक जगहों पर पाइपलाइन लीकेज है जिसके वजह से जलजमाव और कीचड़ की स्थिति है.
लोगों की कहानी उन्हीं की जुबानी
नगर निगम क्षेत्र के मासूम गंज मोहल्ला निवासी अरविंद कुमार का कहना है कि वार्ड संख्या 5 में नवीगंज मोहल्ला शिव मंदिर के पास कई दिनों से लीकेज है दुरुस्त नहीं किया गया. सवेरा जांच लैबोरेट्री संचालक ने बताया कि उनके मोहल्ले में 10 जगह लीकेज है जिसे लेकर शिकायत दर्ज करायी है. वार्ड नंबर 10 के भूपेंद्र सिंह बताते हैं कि उनके घर के सामने ही लीकेज है और जलजमाव है. वार्ड नंबर 38 के दिलीप राज कहते हैं कि उनके वार्ड में 10 जगह बड़े-बड़े लीकेज हैं. रतनपुरा ओझा टोली निवासी गुलशन कुमार ओझा का कहना है कि उनके घर के सामने तीन जगह पर नल जल का लीकेज है अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है. शहर के लाख बाजार निवासी अजय कुमार का कहना है कि बाजार के कुआं के सामने बहुत दिनों से नल जल का पानी लीकेज है लेकिन दुरुस्त नहीं किया गया. नवीन कुमार सिंह उर्फ मुन्नू का कहना है कि उनके वार्ड 10 के काशी बाजार में और आरएनपी पब्लिक स्कूल के सामने रोड में आज तक नल जल का कनेक्शन लगा ही नहीं. दिव्यांशु कुमार ब्याहुत का कहना है की बूटी मोर रोड में नल जल का कनेक्शन आज तक नहीं गया है. नगर पालिका चौक निवासी जितेंद्र कुमार का कहना है कि तेलपा और रोजा मोहल्ले में 20 जगह से अधिक जगहों पर नल जल का बड़े-बड़े लीकेज है. शिक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि मध्य विद्यालय मनोहर दास के मठिया छोटा तेलपा के नल जल कनेक्शन को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है आज तक ठीक नहीं किया गया. वार्ड नंबर 5 निवासी कुलदीप गंगोत्री का कहना है कि छोटी मस्जिद लक्ष्मण राय के घर के पास नल जल के कईलीकेज है. कृष्ण बॉट का कहना है कि उनके वार्ड चार में तीन जगह पर नल जल योजना के तहत लीकेज है जिससे सड़क पर जलजमाव है. ललन कुमार दास और कलेक्ट्रेट कर्मी का कहना है कि गांधी चौक से लेकर नेहरू चौक रेलवे डाला तक नल जल योजना का हाल देखा जा सकता है. इसी तरह अभिमन्यु कुमार सिंह ने भी शिकायत की है.नल जल योजना सड़क में गड़बड़ी से हो रही परेशानी
सबसे अधिक परेशानी नल जल योजना के तहत हो रही है. इस योजना के तहत शहर के सैकड़ों जगह पर पाइप लीकेज है जिसका पानी है सड़कों पर आ जा रहा है. इसके अलावा सबसे बड़ी बात यह है कि एक साथ कई वाटर पंप के चालू किए जाने की वजह से नालों में पानी आवश्यकता से अधिक आने लग रहा है ऐसे में यह पानी सड़कों पर आने लग रहा है. दरअसल कई वाटर पंप के कनेक्शन एक दूसरे इलाके से जुड़े हुए हैं ऐसे में पानी का बहाव तेजी से होने लग रहा है कई बार इसकी शिकायत हुई लेकिन नल जल विभाग यह मानने को तैयार नहीं रह रहा है. दूसरी बड़ी बात है कि सर्विस पाइप के लीकेज होने की वजह से सड़कों पर पानी बह रहा है और सड़के बर्बाद हो रही हैं.इन स्थानों पर जल जमाव-गुदरी से टक्कर मोर-श्याम चौक भगार रोड-टक्कर मोड़ से अन्नपूर्णा मंदिर रोड-अन्नपूर्णा मंदिर रोड से बड़ी देवी रोड-दौलतगंज से अजाएबगंज तक कई जगह-मसर्मेश्वर नाथ मंदिर रोड-नेहरू चौक रोड में कई जगह-मोना मिश्रा टोली रोड-श्याम चौक महादलित बस्ती-काशी बाजार पीर बाबा रोड*क्या कहते हैं महापौरजल जमाव के कारण क्या है इसे लेकर लगातार बैठक हो रही है जहां सड़क और नाला निर्माण की जरूरत है उसके लिए योजनाएं बन रही हैं जहां सफाई की जरूरत है वहां सफाई कराई जा रही है नल जल योजना के अधिकारियों को हिदायत दी गई है कितने समय के अनुसार ही मोटर का संचालन करें.
लक्ष्मी नारायण गुप्ता, महापौर, नगर निगम छपराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है