15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बिहार बालक का मुकाबला तेलंगाना से

आज बिहार बालक का मुकाबला तेलंगाना से आज होंगे 24 लीग मैच संवाददाता, छपरा (सदर)42 वीं राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को 24 लीग मैच होने हैं. इसमें बिहार बालक टीम का मुकाबला असम की टीम से होना है. हालांकि अभी तक बिहार की टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है. वहीं, […]

आज बिहार बालक का मुकाबला तेलंगाना से आज होंगे 24 लीग मैच संवाददाता, छपरा (सदर)42 वीं राष्ट्रीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को 24 लीग मैच होने हैं. इसमें बिहार बालक टीम का मुकाबला असम की टीम से होना है. हालांकि अभी तक बिहार की टीम का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है. वहीं, पांच टीमों के नहीं आने से कुछ मैच नहीं होंगे. वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य व पंजीयन प्रभारी ऋषवर्कर के अनुसार, आधा दर्जन वैसे मैच, जो पूर्व में किसी कारण नहीं होे पाये हैं, उन्हें भी शुक्रवार को खेला जायेगा. शुक्रवार को होनेवाले मैच: बालक वर्ग – पूर्वाह्न जम्मू कश्मीर बनाम मध्य प्रदेशओडिशा बनाम हिमाचल प्रदेश उत्तर प्रदेश बनाम कर्नाटककेरल बनाम झारखंडचंडीगढ़ बनाम साइपश्चिम बंगाल बनाम महाराष्ट्र बालक वर्ग- संध्याकालीनतमिलनाडु बनाम त्रिपुरागुजरात बनाम उत्तराखंडबिहार बनाम असमराजस्थान बनाम छत्तीसगढ़ पंजाब बनाम पांडिचेरीहरियाणा बनाम आंध्रप्रदेशबालिका वर्ग- पूर्वाह्नपश्चिम बंगाल बनाम उत्तराखंडछत्तीसगढ़ बनाम पंजाबपांडिचेरी बनाम असमराजस्थान बनाम चंडीगढ़जम्मू कश्मीर बनाम हरियाणातमिलनाडु बनाम कर्नाटकबालिका वर्ग- संध्याकालीन पंजाब बनाम त्रिपुरापश्चिम बंगाल बनाम पांडिचेरीछत्तीसगढ़ बनाम उत्तराखंडपश्चिम बंगाल बनाम पंजाबउत्तराखंड बनाम पांडिचेरीत्रिपुरा बनाम असम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें