13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ विधाओं में युवा दिखायेंगे प्रतिभा

छपरा : कला एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला युवा महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को नगर पर्षद के सभागार में डीएम दीपक आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने गीता के श्लोक के माध्यम से जीवन में सफलता के लिए संकल्प, मानसिक व शारीरिक […]

छपरा : कला एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जिला युवा महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को नगर पर्षद के सभागार में डीएम दीपक आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया. अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने गीता के श्लोक के माध्यम से जीवन में सफलता के लिए संकल्प, मानसिक व शारीरिक रूप से तैयारी, साधन जुटाने व सतत प्रयास करने की सुंदर ढंग से व्याख्या की.

डीएम श्री आनंद ने बिल्कुल एक शिक्षक की भांति बच्चे से बातचीत के अंदाज में अपनी बातों को शेर व कविता के माध्यम से रखी. युवा महोत्सव में अपना बेस्ट देने की बात कहे हुए उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सारण के प्रतिभागी प्रमंडल व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा की बदौलत जिले को नाम रोशन करेंगे.

आयोजन अध्यक्ष सदर एसडीओ सुनील कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर नोडल पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी रमेश कमल रत्नम समेत निर्णायक मंडल के पंडित राम प्रकाश मिश्रा, उदय नारायण सिंह, मेहंदी शॉ, प्रियंका कुमारी, प्रभाकर पांडेय, सत्येंद्र नारायण सिंह दूरदर्शी, अंबदत्त गुंजन, ओम प्रकाश राम, मकसूद हसन आदि उपस्थित थे. आठ विधाओं की प्रतियोगितानोडल पदाधिकारी श्री रत्नम ने बनया कि विभाग के निर्देशानुसार युवा महोत्सव में कुल आठ विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

इसमें वादन के क्षेत्र में शहनाई, हारमोनियम, सितार, तबला, गायन व लोक नृत्य समेत चित्रकला, मूर्तिकला एवं फोटोग्राफी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को आगामी 18 दिसंबर से दरभंगा में आयोजित अंतरजिला युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा.

कल होगा अन्य विधाओं के विजेताओं का चयनमहोत्सव के पहले दिन आयोजित विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर चयन किया गया. इसमें शहनाई वादन, मो. पंजतन को फाइनल किया गया. पंजतन ने विगत वर्ष भी जिले का नेतृत्व राज्य स्तर पर किया था. अन्य विधाओं का अंतिम चयन निर्णायक मंडल ने शनिवार को घोषित करने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें