हत्या व वाहन लूट मामले में दो गिरफ्तार
छपरा (सारण) :चालक-खलासी की हत्या कर बैटरी से लदे पिकअप वैन लूटकांड का पुलिस ने परदाफाश किया है. इस घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. लूटे गये वाहन, बैटरी, घटना में प्रयुक्त स्काॅर्पियो, चाकू तथा खून से सने कपड़े बरामद कर लिये गये हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सत्यवीर […]
छपरा (सारण) :चालक-खलासी की हत्या कर बैटरी से लदे पिकअप वैन लूटकांड का पुलिस ने परदाफाश किया है. इस घटना में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.
लूटे गये वाहन, बैटरी, घटना में प्रयुक्त स्काॅर्पियो, चाकू तथा खून से सने कपड़े बरामद कर लिये गये हैं. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में दी. घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने इसके पूरे रहस्य से न केवल परदा उठा दिया है, बल्कि इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.