बिजली के पोल से टकराया ट्रैक्टर

बिजली के पोल से टकराया ट्रैक्टर एकमा. एकमा नगर पंचायत के एकमा मांझी रोड में शिव मंदिर के निकट बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी, इससे पोल दो भागों में टूट गया और पोल पर लगे बिजली के तार भी टूट गये. भगवान का शुक्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:52 PM

बिजली के पोल से टकराया ट्रैक्टर एकमा. एकमा नगर पंचायत के एकमा मांझी रोड में शिव मंदिर के निकट बड़ा हादसा होते-होते टल गया. एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी, इससे पोल दो भागों में टूट गया और पोल पर लगे बिजली के तार भी टूट गये. भगवान का शुक्र था कि घटना के समय विद्युत आपूर्ति बदं थी अन्यथा बड़ी घटना घट जाती. एक नाबालिग ड्राइवर द्वारा ट्रैक्टर चला रहा था और एक सड़क से बाये मुड़ने के क्रम में अपना संतुलन खो बैठा और पोल में टक्कर मार दी. गघटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भागने फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना विद्युत विभाग को दिया. जिसके बाद एकमा जेई ने घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. ट्रैक्अर भरहोपुर मठिया निवासी पप्पू मियां की बतायी जाती है.

Next Article

Exit mobile version