बोलेरो की चोरी के मामले में एक पकड़ाया

बोलेरो की चोरी के मामले में एक पकड़ाया परसा. दरभंगा में कई बोलेरों की चोरी के बाद मोबाइल के सिम के लोकेशन के आधार पर दरभंगा पुलिस परसा पहुंची. इसके आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया़ दरभंगा सदर थाने के एसआई संतोष कुमार सिंह तथा परसा थाने के एसआइ डीएल पासवान ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:52 PM

बोलेरो की चोरी के मामले में एक पकड़ाया परसा. दरभंगा में कई बोलेरों की चोरी के बाद मोबाइल के सिम के लोकेशन के आधार पर दरभंगा पुलिस परसा पहुंची. इसके आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया़ दरभंगा सदर थाने के एसआई संतोष कुमार सिंह तथा परसा थाने के एसआइ डीएल पासवान ने बताया कि गत 25 अगस्त, 2015 को दरभंगा के एक लाइन होटल से अज्ञात चोरों द्वारा एक बोलेरों गाड़ी चुरा ली गयी थी़ इसको लेकर दरभंगा सदर थाने में कांड 430/15 मामला दर्ज किया गया़ पुलिस को परसा थाना क्षेत्र के सुगनी गांव का तथा बाजीपुर गौर का कॉल डिटेल निकालने से नाम एवं पता पाया गया. जिसके आधारपर पुलिस परसा थाना पहुंच सगुनी गांव निवासी स्व. जदुराम सिंह का पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह तथा बाजीपुर गांव के उदय सिंह का पुत्र बबन सिंह तथा डेरनी थाना क्षेत्र के तिजवारपुर महेशिया गांव निवासी दीना नाथ राय का पुत्र मिथलेश कराय को पुलिस ने हिरासत में लिया और पूछताछ कर उपरांत बबन सिंह तथा सत्येंद्र कुमार को छोड़ मिथलेश राय को दरभंगा पुलिस अपने साथ ले गयी.

Next Article

Exit mobile version