दारोगा हत्याकांड में हुई गवाही

दारोगा हत्याकांड में हुई गवाही चार आरोपितों पर हुआ आरोप का गठन संवाददाता, छपरा इसुआपुर के दरोगा की हत्या के मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा गवाह को प्रस्तुत किया गया़ वहीं कोर्ट द्वारा अन्य अभियुक्तों पर आरोप गठित किया गया़ शुक्रवार को अवर न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में चल रहे दारोगा हत्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:52 PM

दारोगा हत्याकांड में हुई गवाही चार आरोपितों पर हुआ आरोप का गठन संवाददाता, छपरा इसुआपुर के दरोगा की हत्या के मामले में अभियोजन पक्ष द्वारा गवाह को प्रस्तुत किया गया़ वहीं कोर्ट द्वारा अन्य अभियुक्तों पर आरोप गठित किया गया़ शुक्रवार को अवर न्यायाधीश द्वितीय विजय आनंद तिवारी के कोर्ट में चल रहे दारोगा हत्या मामले के सत्रवाद संख्या 180/15 में घटना के प्रत्यक्षदर्शी गवाह व पेट्रोल पंप मालिक डॉ प्रतीक की गवाही हुई. वहीं इस मामले में अनुसंधानकर्ता द्वारा जिन अभियुक्तों के विरूद्ध बाद में आरोप पत्र समर्पित किये गये हैं उनके सत्रवाद संख्या 501/25 में न्ययाधीश ने चार अभियुक्तों के खिलाफ आरोप का गठन किया है. जिनके विरुद्ध आरोप का गठन किया गया है उनमें विजय कुमार सिंह, मुन्ना चौबे, सोनू कुमार सिंह तथा गीता देवी शामिल है. अब इन आरोपितों के मामले में गवाही को प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. बताते चले कि दारोगा हत्या मामले में सर्व प्रथम गिरफ्तार राजन कुमार सिंह, रिकेश कुमार सिंह तथा रविरंजन कुमार सिंह पर पूर्व में आरोप का गठन हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version