मामलों के नष्पिादन को बनाये गये 17 बेंच

मामलों के निष्पादन को बनाये गये 17 बेंच जिला जज के आदेश पर न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता किये गये प्रतिनियुक्त संवाददाता-छपरा (कोर्ट). बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष रमेश तिवारी के आदेश पर मामलों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 9:09 PM

मामलों के निष्पादन को बनाये गये 17 बेंच जिला जज के आदेश पर न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता किये गये प्रतिनियुक्त संवाददाता-छपरा (कोर्ट). बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष रमेश तिवारी के आदेश पर मामलों के निष्पादन हेतु 17 बेंच बनाये गये है. इन बेंचों में न्यायिक पदाधिकारियों एवं उनके सहायता के लिए अधिवक्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जिनकी प्रतिनियुक्ति की गयी है उनमें बेंच प्रथम में अवर न्यायाधीश तृतीय दिनानाथ पांडेय के साथ अधिवक्ता प्रमोद कुमार पांडेय व संतोष कुमार सिंह तथा बेंच दो में अवर न्यायाधीश द्वितीय, विजय आनंद तिवारी के साथ अधिवाक्ता बलवंत सिंह व तारकेश्वर मिश्रा शामिल होंगे. तो वहीं बेंच नंबर तीन में अवर न्यायाधीश 11 दुर्गेशमणी त्रिपाठी, अधिवक्ता दिलीप कुमार सिन्हा व संगीता कुमारी होंगी. बेंच चार में सीजेएम राधेश्याम शुक्ला के साथ अधिवक्ता मिना सिंह व हरिओम बिहारी होंगे. वहीं बेंच पांच में सब जज-2 उपेंद्र कुमार व अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह व राघवेंद्र बहादुर चांद होंगे. बेंच छह में सब जज 5 धन्नजय कुमार मिश्रा के साथ अधिवक्ता दिग्विजय सिंह व अजमतुल्लाह होंगे. बेंच सात में सब जज-8, संजय कुमार नंबर 3 के साथ सुरेंद्र बहादुर पांडेय व पुर्णेंदू रंजन होंगे. वहीं बेंच 8 में सब जज-7, पुणित मालविय के साथ अधिवक्ता मुरारी शरण सिन्हा व तेजेश्वर प्रसाद होंगे. बेंच 8 में सब जज-9 संजय प्रीय के साथ अधिवक्ता श्री राम सिंह व मंजू कुमारी मिश्रा होंगी. बेंच 10 में रेलवे दंडाधिकारी राजेश प्रसाद गुप्ता के साथ अधिवक्ता विद्यासागर पांडेय, ओमांशु शेखर सिंह होंगे. बेंच 11 में एसडीजेएम श्री अरविंद के साथ अधिवक्ता चंद्रमोहन तिवारी व रविंद्र कुमार सिंह होंगे. बेंच 12 में मुंसिफ 4 छेदी राम के साथ अधिवक्ता हरेंद्र कुमार सिंह व मदन मोहन सिंह होंगे. बेंच 13 में मुंसिफ 1 शैलेंद्र कुमार राय के साथ योंगेंद्र प्रसाद व राघवेंद्र बहादुर चांद होंगे. बेंच 14 में दंडाधिकारी राकेश कुमार यादव के साथ अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार पांडेय व रेणु कुमारी होंगी. बेंच 15 में दंडाधिकारी महेंद्र प्रसाद यादव के साथ अधिवक्ता संगीता कुमारी व सैयद सउद अहमद होंगे. बेंच 16 में दंडाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद के साथ अधिवक्ता नीलम कुमारी वर्मा व जगदीश पंडित तथा बेंच 17 में न्यायिक सदस्य आरपी चौबे के साथ गैर न्यायिक सदस्य लोक अदालत डीएन मिश्रा व रमेश कुमार सिंह होंगे.

Next Article

Exit mobile version